Founder Message maharishi-india

Maharishi's Institutions Detail

Maharishi Institute of Management (महर्षि इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट)

Maharishi's Institutions


महर्षि इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की स्थापना 1994 में हुई थी। इन्स्टीट्यूट का प्रमुख उद्देश्य , मैनेजमेंट के क्षेत्र में वैदिक मैनेजमेंट के सिद्धांतो और प्रयोगों का समावेश करके विद्यार्थियों को प्रबंधन और प्रशासन की पूर्णता उपलब्ध कराना तथा व्यवसाय व इंडस्ट्रीज की आवश्यकतानुसार प्रबुद्ध मैनेजर उपलब्ध कराना है। महर्षि इन्स्टीट्यूट अपने उददेश्यों में पूर्णता: सफल हुआ और इसके विद्यार्थी आज भारत व अनेक देशों में व्यावसायिक संस्थानों में हजारों उच्च पदों पर आसीन होकर सफलता प्राप्त कर रहे है। महर्षि इन्स्टीट्यूट की चार शाखायें भोपाल, इंदौर ग्रेटर नोएडा और बैंगलोर में संचालित है।

इन इन्स्टीट्यूट में बी.कॉम., बी.कॉम (कंप्यूटर साइंस), बी.बी.ए., बी.सी.ए., बी.बी.एम., पीजीडीएम , एमसीए , बीएड, बीपीएड, और बीए - बीएड पाठ्यक्रमों की शिक्षा प्रदान की जाती है। कृपया इन्स्टीट्यूट की वेबसाइट से विभिन्न शाखाओं में उपलब्ध पाठ्यक्रमों की सूची देख लें।

बैरसिया रोड, लम्बाखेडा, भोपाल (मध्य प्रदेश)
फोन नंबर : +91-0755 2854936
मोबाइल नंबर : 9584622200, 9713060030/31/32/33
ईमेल : directormimbhopal@gmail.com

सी ए टी रोड, रंगवासा (नवदुनिया प्रेस के पास) राऊ, इंदौर (मध्य प्रदेश)
मोबाइल नंबर :9977061001, 9926495145, 9826048223
ईमेल : mimindore@yahoo.com

41 / 1-41 / 2 हेग्गाडगेरे, उरगापुरा पोस्ट, बिदादी, बेंगलुरु (कर्नाटक)
मोबाइल नंबर : 9035309311, 9611175895
ईमेल : directormimb@gmail.com

वेब साइट :
www.maharishiinstituteofmanagement.com
ईमेल : mim@mahaemail.com