Founder Message maharishi-india

Maharishi's Institutions Detail

Maharishi Nursery (महर्षि नर्सरी)

Maharishi's Institutions


जैविक कृषि, वानकी एवं उद्यानिकी का प्रशिक्षण बड़ी संख्या में जनसामान्य को प्रदान करने के लये महर्षि नर्सरी भोपाल मध्य प्रदेश में प्रारम्भ की गई है। महर्षि नर्सरी द्वारा विभिनन संस्थाओं के सहयोग से अब तक लगभग 20 लाख पौधरोपण किया जा चुका है। नर्सरी ने घरों में सब्जी, ऊष्ण व आयुर्वेदिक औषधियाँ उगाने का प्रशिक्षण वृहद् स्तर पर आयोजित करना प्रारम्भ किया है। घर-घर जाकर और विभिन्न संस्थानों में जाकर प्रशिक्षण देना महर्षि नर्सरी की विशेषता है।